शनिवार, 1 अगस्त 2015

सपनो के सौदागर


सावन की शुरुआत से पहले आंसू बरसें झर झर 
श्रद्धा अपनी व्यक्त कर रहा बच्चा बच्चा घर घर
परी कथा की गाथा वाला देश का हर इक बच्चा
सपनो के सौदागर को प्यार कर रहा सच्चा.
श्रद्धांजलि महामानुष कलाम

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें