जज़्बा-ऐ-मोहब्बत का इज़हार करना सीखिए,
दे दिया जो दिल तो इक़रार करना सीखिए।
सीखिए मोहब्बत में हद से गुज़र जाना,
मुश्किलें हों कितनी भी पार करते जाना।
तोड़िए पैमाने प्यार मोहब्बत के,
लिख दीजिये फल्सफे ज़िन्दगी कि हद के।
न कोई तोड़ पायेगा,न कोई जोड़ पायेगा,
ज़िन्दगी कि राहें न कोई मोड़ पायेगा।
दिखा दो सभी को,जता दो सभी को ,
ये जज़्बात दिल का बता दो सभी को ,
कि ख़ाब को हकीकत बना सकते हैं हम,
जन्नत को धरती पे ला सकते हैं हम।
खुशिओं का सैलाब आयेगा दुनियाँ में,
सुन्दर सा इक ख़ाब आयेगा दुनियां मैं ।
किसी पे न होगा किसी और का बस ,
हम होंगे,तुम होगे,इश्क होगा और बस ।
दे दिया जो दिल तो इक़रार करना सीखिए।
सीखिए मोहब्बत में हद से गुज़र जाना,
मुश्किलें हों कितनी भी पार करते जाना।
तोड़िए पैमाने प्यार मोहब्बत के,
लिख दीजिये फल्सफे ज़िन्दगी कि हद के।
न कोई तोड़ पायेगा,न कोई जोड़ पायेगा,
ज़िन्दगी कि राहें न कोई मोड़ पायेगा।
दिखा दो सभी को,जता दो सभी को ,
ये जज़्बात दिल का बता दो सभी को ,
कि ख़ाब को हकीकत बना सकते हैं हम,
जन्नत को धरती पे ला सकते हैं हम।
खुशिओं का सैलाब आयेगा दुनियाँ में,
सुन्दर सा इक ख़ाब आयेगा दुनियां मैं ।
किसी पे न होगा किसी और का बस ,
हम होंगे,तुम होगे,इश्क होगा और बस ।
उसी इंक़लाब का है इंतज़ार हमें...
जवाब देंहटाएंऔर वो आएगा तब... जब मिल जाएंगे हम सब!!!